० 6 अक्टूबर, 2022 को गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि हरियाणा के कृषि तथा पशुपालन मंत्री जेपी दलाल द्वारा एक आधुनिक वैश्विक फूल मंडी गुरुग्राम जिले में बनाए जाने की घोषणा की गई है।
० कृषि तथा पशुपालन मंत्री जेपी दलाल ने अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ नीदरलैंड्स स्थित अलसमीर फ्लोरा मार्केट का दौरा किया था।
० उन्होंने कहा कि नीदरलैंड्स स्थित फूल मार्केट की तकनीक पर आधारित गुरुग्राम में भी फूल मंडी बनाई जाएगी तथा इस मंडी से फूल विदेश में निर्यात किए जाएंगे।
० इससे हरियाणा सहित एनसीआर के फूल उत्पादक किसानों की आय में वृद्धि होगी।
० किसानों के लिए रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर भी बनाया जाएगा। जिले में बनाए जाने वाले मंडी का अधिकतर हिस्सा वातानुकूलित होगा।
० फर्रूखनगर और पटौदी क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसान फूल उत्पादन का काम करते हैं। शहर में फूल मंडी न होने के कारण इनको अपने फूल गुरुग्राम या दिल्ली जाकर सस्ते दामों में बेचने पड़ते हैं।

0 Comments