० 27 सितंबर, 2022 को स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी. अनुपमा ने डॉ. सोनिया खुल्लर को हरियाणा के स्वास्थ्य महानिदेशक के पद पर नियुक्त करने के लिए आदेश जारी किए।


० विदित है कि डॉ. सोनीया त्रिखा खुल्लर हरियाणा के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रह चुके सीनियर आईएएस अधिकारी डॉ. राजेश खुल्लर की पत्नी है


० ये वर्तमान में हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग में जाने-माने महिला रोग विशेषज्ञ हैं


० वर्तमान स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. वीणा सिंह की सेवानिवृत्ति वजह से यह पद खाली हो रहा था। अब को इस पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके पास और अधिकारी की शक्तियां भी होगी