Women's Under-19 Cricket World Cup, 2023

• महिला अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप, 2023 :

० भारत ने पहले अंडर-19 महिला क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीत लिया है।

० भारतीय टीम ने फाइनल में इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया।

० इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पहली बार विमेंस का अंडर-19 वर्ल्ड कप आयोजित कराया है।

० 20 ओवर फॉर्मेट में हो रहे इस टूर्नामेंट की मेजबानी साउथ अफ्रीका ने की है।

📌 इसे भी पढ़ें : पदम पुरस्कार, 2023

० भारत की उपकप्तान श्वेता सेहरावत ने 7 मैचों में 297 रन बनाकर टॉप रन स्कोरर बनी।

० भारतीय महिला टीम की कप्तान शेफाली वर्मा अंडर-19 विमेंस वर्ल्ड कप, T20 वर्ल्ड कप और कॉमनवेल्थ गेम्स का फाइनल खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनी है।

० भारतीय महिला टीम की खिलाड़ी : शेफाली वर्मा (कप्तान) श्वेता सेहरावत (उपकप्तान), सौम्या तिवारी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), गोंगडी त्रिषा, रिषिता बसु, टिटास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्श्वी चोपड़ा और सोनम यादव।

📌 इसे भी पढ़ें : फीफा फुटबॉल विश्व कप, 2022

• अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) : 

० अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (International Cricket Council-ICC) क्रिकेट प्रतियोगिताओं को आयोजित करने वाली विश्व की सबसे बड़ी संस्था है।

० इसकी स्थापना 15 जून, 1909 में की गई थी।

० इसका मुख्यालय दुबई, संयुक्त अरब अमीरात में स्थित है।

० वर्तमान में इसके अध्यक्ष ग्रेग बार्कले हैं।