० सितंबर, 2022 को हरियाणा के पर्यटन मंत्री कंवर पाल गुज्जर के प्रस्ताव मुख्यमंत्री ने राज्य में संस्कृति और पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए होटल की बजाय विलेज टूरिज्म ( ग्रामीण पर्यटन ) को अधिक कारगर बनाने हेतु होमस्टे पॉलिसी को मं .जूरी प्रदान की।


० होम स्टे पॉलिसी के तहत देश-विदेश के पर्यटक राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों का दौरा करने आएंगे तो उन्हें महंगे होटलों की बजाय सादे-ग्रामीण परिवेश में रहने का मौका मिलेगा।


० मुख्यमंत्री ने राखीगढ़ी दौरे के दौरान वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिंधु घाटी सभ्यता का स्थल रहे हिसार जिले के राखीगढ़ी में भी स्टे होम पॉलिसी के तहत लाइसेंस देने की प्रक्रिया में जल्दी तेजी लाई जाए।


मुख्यमंत्री कार्यालय में टूरिज्म का काम देख रहे सीएम के अतिरिक्त प्रधान सचिव डॉ. अमित अग्रवाल ने बताया कि विशेष स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा और वही पर्यटक ग्रामीण जीवन शैली है खान-पान का आनंद ले सकेंगे।