० 28 सितंबर, 2022 को स्वतंत्रता सेनानी शहीद भगत सिंह की 115वीं जयंती के अवसर पर चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, चंडीगढ़ हो गया।
० केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस नाम का आधिकारिक रूप से उद्घाटन किया।
० ज्ञातव्य है कि मोहाली - चंडीगढ़ के नाम पर राजनीति के चलते 14 वर्षों से चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर नहीं हो सका था । हरियाणा और पंजाब दोनों राज्यों की सरकारें एयरपोर्ट का नाम सरदार भगत सिंह के नाम पर रखे जाने पर तो सहमत थी लेकिन पंजाब सरकार इसके पीछे मोहाली लगाना चाहती थी और हरियाणा सरकार चंडीगढ़ को नहीं बदलना चाहती थी।
० गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितंबर को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात में चंडीगढ़ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का नाम शहीद भगत सिंह के नाम पर रखने की घोषणा की थी।
० विदित है कि चंडीगढ़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, पंजाब और हरियाणा सरकार का संयुक्त उद्यम है।
० इस परियोजना में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की 51% भागीदारी है, जबकि पंजाब एवं हरियाणा सरकार की 5 और 24.5% हिस्सेदारी है।
० इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 सितंबर 2015 को किया था।

0 Comments