० इंडो-इजरायल के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में पॉली हाउस व नेट हाउस की कमियों को दूर करने के लिए नेट हाउस का सफल डेमोंसट्रेशन किया है।
० एनवीपीएस (नेचुरल वेंटिलेटेड पॉलीहाउस) और नेट हाउस को जोड़कर तैयार किया गया पॉलिनेट फसलों को बरसात से बचाने और गर्मी व सर्दी में सही तापमान बनाने में कारगर साबित होगा।
० टीवी के इस डेमोंसट्रेशन को पहली बार वर्ष 2021-22 में हरियाणा बागवानी मिशन में शामिल भी किया जा चुका है।
० घरौंडा के सीईवी उद्यान अधीक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र पर आने वाले किसानों को पॉलिनेट से होने वाले फायदों से अवगत करवाया जाता है।
० साथ ही पॉली हाउस पर मिलने वाली 65% सब्सिडी की जानकारी भी दी जाती है।
Haryana Current Affairs, February 2022👆

0 Comments