इंडो-इजरायल के सब्जी उत्कृष्टता केंद्र में पॉली हाउस व नेट हाउस की कमियों को दूर करने के लिए नेट हाउस का सफल डेमोंसट्रेशन किया है।

० एनवीपीएस (नेचुरल वेंटिलेटेड पॉलीहाउस) और नेट हाउस को जोड़कर तैयार किया गया पॉलिनेट फसलों को बरसात से बचाने और गर्मी व सर्दी में सही तापमान बनाने में कारगर साबित होगा।

० टीवी के इस डेमोंसट्रेशन को पहली बार वर्ष 2021-22 में हरियाणा बागवानी मिशन में शामिल भी किया जा चुका है।

घरौंडा के सीईवी उद्यान अधीक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि केंद्र पर आने वाले किसानों को पॉलिनेट से होने वाले फायदों से अवगत करवाया जाता है।

० साथ ही पॉली हाउस पर मिलने वाली 65% सब्सिडी की जानकारी भी दी जाती है।



Haryana Current Affairs, February 2022👆