० 11 मई 2022 को हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने बताया कि तरल दूध, फलों के रस और किण्वित दूध उत्पादों की पैकिंग के लिए हरियाणा राज्य का पहला टेट्रापैक संयंत्र रोहतक में स्थापित किया जाएगा ।

०  125 को रुपए की लागत से स्थापित होने वाले इस प्लांट से लिक्विड उत्पादों का लंबे समय तक भंडारण कर उन्हें सुरक्षित रखा जा सकेगा।

०  रोहतक वीटा प्लांट की वर्तमान में उत्पादन क्षमता 4.5 लाख लीटर प्रतिदिन है ।

०  डॉ. बनवारी लाल ने रोहतक के वीटा प्लांट में 5.5 करोड़ की लागत से स्थापित किए जाने वाले बटर डीप फ्रीजर की आधारशिला भी रखी।

०  इस प्लांट में 4 करोड़ की लागत से एक नया SFSMP संयंत्र की स्थापना का लक्ष्य रखा गया है।

०  इस अवसर पर उन्होंने यह भी बताया कि पलवल, कैथल, तथा महम सहकारी चीनी मिलों में चीनी के साथ-साथ गुड़ व शक्कर का उत्पादन किया जा रहा है।

०  वहीं शाहाबाद चीनी मिल में एथेनॉल प्लांट शुरू किया गया है।



हरियाणा का पहला टेट्रापैक प्लांट👆