० हरियाणा बॉक्सिंग संघ का चुनाव रोहतक में हुआ।

० इसमें मेजर सत्यपाल सिंधु निर्विरोध दूसरी बार संघ के अध्यक्ष चुने गए।

०  इसके साथ ही आईपीएस पंकज नैन, रणबीर सिंह, अशोक कुमार और सोमवीर सिंह को उपाध्यक्ष चुना गया ।

० यह चुनाव 3 साल के लिए हुआ है।

० चुनाव के लिए रिटायर्ड सेशन जज अमरजीत सिंह रिटार्निंग ऑफिसर रहे ।

० इसके साथ बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से गोवा की धनुष्का डिमागा और हरियाणा ओलंपिक संघ की ओर से उपाध्यक्ष रामनिवास हुड्डा ऑब्जर्वर आए।



हरियाणा का पहला टेट्रापैक संयंत्र👆