जूनियर नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता में गांव कुराड़ (सोनीपत) के दो पहलवानों ने कांस्य पदक जीते।

०  कोच हरीश ने बताया कि यह जूनियर नेशनल रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता झारखंड के रांची में 27 से 29 मई तक आयोजित की गई थी।

०  इस प्रतियोगिता में विकास ने ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती के 55 किलोग्राम भार वर्ग और रविंद्र ने फ्रीस्टाइल के 57 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

० अब यह दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड रैंकिंग कुश्ती प्रतियोगिता के लिए सोनीपत में होने वाले ट्रायल में हिस्सा लेंगे।



Haryana Current Affairs, May 2022👆