पानीपत जिले की बेटी प्रियंका जुनेजा ने मिसेज विश्व सुंदरी का खिताब जीतकर प्रदेश एवं देश का नाम रोशन किया है।

०  प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स, टैलेंट, हाई फैशन, रैंप वॉक, पर्सनल इंटरव्यू, सोशल एंड वॉलिंटियर वर्क पोर्टफोलियो,  इवनिंग, गाउन के सात राउंड शामिल थे।

० खास बात यह है कि प्रियंका ने शादी के 10 साल बाद भी मिसेज विश्व सुंदरी बनने का ख्वाब नहीं छोड़ा था।

० प्रियंका ने पानीपत के एसडी कॉलेज से ही अपनी शिक्षा ग्रहण की है।


हरियाणा साहित्य अकादमी पुरस्कार, 2022👆