० इसका आयोजन हरियाणा कला परिषद और सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चर डेवलपमेंट की देखरेख में किया गया।
० सोसायटी फॉर आर्ट एंड कल्चर डेवलपमेंट के अध्यक्ष धर्मेंद्र डांगी ने बताया कि अमृत उत्सव के उपलक्ष्य पर फिल्मोत्सव में 75 फिल्मों की प्रदर्शनी की गई।
० इस महोत्सव में बेस्ट हरियाणवी वेब सीरीज का अवार्ड मेरे यार की शादी है, को दिया गया।
० वहीं बेस्ट हरियाणवी फिल्म निर्माता राजेश चौहान, बेस्ट अभिनेता अवार्ड योगेश भारद्वाज को फिल्म मलाल के लिए मिला।
० बेस्ट अभिनेत्री का अवार्ड ग्रुप डी के लिए नेहा शर्मा को मिला।

0 Comments