० हरियाणा के स्टेट अवार्ड हासिल करने वाले शिक्षकों को अब 2 वर्ष अतिरिक्त सेवा यानी एक्सटेंशन नहीं दिया जाएगा। 
० प्रदेश सरकार ने अपनी स्टेट अवार्ड पॉलिसी में अवार्ड मिलने पर दिए जाने वाले इंसेंटिव में संशोधन किया है, जिसमें 2020 की इस पॉलिसी में एक्सपेंशन का बिंदु हटा दिया गया है।

० यह संशोधन भी 2020 से ही लागू माना जाएगा।

० प्रदेश में सालाना 90 शिक्षकों को स्टेट अवार्ड मिलता है।

० जिसके कारण शिक्षक 2 साल का एक्सटेंशन मिलने पर 58 की बजाए 60 वर्ष की आयु में रिटायर होते हैं, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

० हालांकि सरकार की ओर से अवार्ड पर नकद राशि ₹21 हजार से बढ़ाकर ₹1 लाख की गई है।



क्या है ई-अधिगम योजना ?👆