० हरियाणा के कृषि एवं कल्याण मंत्री जयप्रकाश दलाल ने कहा कि किसानों की आय को दोगुनी करने के लिए कुरुक्षेत्र के रामनगर में 10 करोड़ 50 लाख की लागत से देश का पहला एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र स्थापित किया गया है।

० अब इस मधुमक्खी पालन विकास केंद्र में देश की पहली शहद की मंडी बनाने की योजना है।

० सेंटर में 20 करोड रुपए की लागत से एक्सपोर्ट हनी टेस्टिंग लैब बनाने का भी प्रस्ताव है।

० विश्व मधुमक्खी दिवस पर उन्होंने कहा कि एकीकृत मधुमक्खी पालन एवं विकास केंद्र में इजराइल से भी मधुमक्खी पालन विशेषज्ञ एकत्रित हुए हैं।



एडवेंचर पर्यटन केंद्र की स्थापना👆