जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर विश्व कप में करनाल के अनीश बनवाला ने एक बार फिर देश के लिए गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता।

०  अनीश ने टीम इवेंट में 17-1 स्कोर से 25 मीटर रैपिड फायर में गोल्ड जीता।

० वहीं मिक्स इवेंट में सिल्वर मेडल प्राप्त किया।

० 9 जुलाई से अगला इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन की ओर से सीनियर विश्व कप साउथ कोरिया में होगा। इसके लिए अनीश का चयन हो चुका है।

० खेल के साथ साथ अनीश मानव रचना यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद से बीबीए सेकंड ईयर में शिक्षा प्राप्त कर रहें है।


केंद्र व राज्य सरकारों की योजनाएं, 2022👆