० हरियाणा के मुख्यमंत्री और खेल एवं युवा मामलों के मंत्री सरदार संदीप सिंह ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2021 के पोस्टर तथा इसके प्रमोशनल सॉन्ग को लांच किया।

० इस सॉन्ग को हरियाणा और बॉलीवुड के कलाकारों ने मिलकर तैयार किया है।

० इस गीत को मुख्यमंत्री के ओएसडी प्रचारक गजेंद्र फोगाट और नवीन लांबा ने लिखा है।

० गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत इस वर्ष हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2021 का आयोजन 4 से 13 जून, 2022 तक किया जाएगा।

०  इसमें अंडर 18 के 25 खेलों में 5 भारतीय खेल भी शामिल है। 

० इसमें पांच पारंपरिक खेल जैसे गतका, कलारीपयट्टू, थांगता, मलखंब और योगासन भी शामिल है ।

० मुख्यमंत्री ने बताया कि इन खेलों के आयोजन हेतु ताऊ देवीलाल खेल परिसर, पंचकुला में हॉकी एस्ट्रोटर्फ, वॉलीबॉल इंडोर हॉल व बास्केट इंडोर हॉल तथा अंबाला में अंतरराष्ट्रीय स्तर के इंडोर स्विमिंग पूल का निर्माण किया गया है।

० यह खेल पंचकूला के अलावा शाहबाद, अंबाला, चंडीगढ़ और दिल्ली में आयोजित किए जाएंगे।

० हरियाणा में होने जा रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स, 2021 के चौथे संस्करण में दर्शकों को हरियाणा का अपना मस्कट (शुभंकर) धाकड़ भी देखने को मिलेगा ।



Haryana Current Affairs, May 2022👆